जालंधर: महानगर जालंधर का तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है और शीत लहर ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते आने वाले दिनों ठंड का जलवा देखने को मिलेगा। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया और अगले 3 दिनों के लिए घातक शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर भारत सर्द हवाओं के प्रकोप से ठिठुरता हुआ नजर आएगा। मौसम विशेषज्ञों ने इसका मुख्य कारण लगातार बढ़ रही सर्दी को बताया है। दिसंबर का आधा महीना खत्म होने को है लेकिन ठंड का पूरा जोर देखने को अभी तक नहीं मिला है, क्योंकि मौसम में अनुमान के मुताबिक बदलाव नहीं हो रहे जिसके चलते ठंड पूरी तरह से रंग नहीं दिखा रही थी।
विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में धुंध का प्रकोप रहने के साथ-साथ भीषण शीत लहर का सामना करना पड़ेगा। अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है, वहीं अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी। मौसम विज्ञान केन्द्र के चंडीगढ़ सैंटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महानगर जालंधर का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रिकार्ड किया गया, वहीं आनंदपुर साहिब का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रिकार्ड हुआ। इसके मुताबिक महानगर जालंधर पंजाब के सबसे ठंडे शहरों की सूची में पहले 2 स्थानों में आ रहा है। वहीं, 15 दिसम्बर तक शीत लहर का जोर जारी रहने संबंधी यैलो अलर्ट बताया गया है। महानगर जालंधर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में लगभग 15 डिग्री का अंतर होना साबित करता है कि अभी ठंड का पूरा जोर नहीं है। पूर्वानुमान के मुताबिक समुद्र तल से ऊपर जेट स्ट्रीम हवाएं जारी रहेगी व इसका प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर देखने को मिलेगा। इसी क्रम में उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने का अनुमान है।
कुछ दिनों में घना कोहरा छाएगा
मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिनों के लिए शीत लहर की चेतावनी दी गई है। आने वाले दिनों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक धूप निकलने के आसार हैं, लेकिन बादलों की आंख-मिचौली चलती रहेगी जिसके चलते आगे धूप का पूरा असर नहीं रहेगा।
हाइवे पर भीषण धुंध में सर्तक रहने की एडवाइजरी
शहरी इलाकों के मुकाबले बाहरी इलाकों व हाइवे में धुंध देखने को मिल रही है। धुंध संबंधी एडवाइजरी जारी करते हुए वाहन चालकों को सतर्क रहने को कहा गया है। कोल्ड डे के बीच धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ेगी और लोगों को मुश्किलों में इजाफा होगा।
बाजारों में सर्दी के कपड़ों की खरीद ‘ठंडी’
बाजारों में सर्दी के कपड़ों की खरीद ठंडी पड़ी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी के मौसम के कपड़ों की खरीद को लेकर उपभोक्ताओं में उत्साह देखने को नहीं मिल पा रहा। आमतौर पर दिसम्बर में खरीद जोर पकड़ लेती है, लेकिन इस बार माहौल ठंडा चल रहा है और बाजारों में गर्मी कपड़ों की खरीद संबंधी रौनक कम नजर आ रही है।