ग्वालियर: कांग्रेस नेता और वरिष्ठ एडवोकेट अमर सिंह माहौर ने आत्महत्या कर ली। कांग्रेस नेता ने घर में मफलर से फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पीएम के लिए भिजवाया है। फिलहाल फांसी लगाने का कारण अभी सामने नहीं आया है। कांग्रेस नेता के सुसाइड की सूचना मिलते ही जिला अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे है।

बताया जा रहा है कि अमर सिंह माहौर ने माधौगंज थाना क्षेत्र के करतार होटल के पास स्थित निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। माधौगंज थाना पुलिस फिलहाल फांसी लगाने का कारण पता लगाने में जुटी हुई है।