हिंदू धर्म ग्रंथों में बुधवार को भगवान गणेश का दिन माना गया है. सर्वप्रथम भगवान गणेश की ही पूजा भी की जाती है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. बुधवार के दिन जो कोई भी भगवान गणेश का पूजन करता है, उसके घर में सुख, शांति और समृद्धि वास होता है. पूजा के अलावा भी भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन इन उपायों को करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

इसके अलावा हमारे हिंदू धर्म ग्रंथों में कुछ ऐसे कामों का जिक्र भी मिलता है, जिन्हें बुधवार को नहीं करना चाहिए. ऐसे कामों को करने से जीवन दरिद्रता से भर जाता है. साथ ही जीवन में कई प्रकार विघ्न आने भी शुरू हो जाते हैं. इसलिए चलिए जानते हैं कि हिंदू धर्म ग्रंथों में वो कौन से काम हैं, जिसे बुधवार को करना वर्जित माना गया है.

बुधवार के दिन न करें ये काम

  1. बुधवार का दिन भगवान गणपति के साथ-साथ बुध ग्रह का भी होता है. बुध ग्रह बुद्धि और वाणी के कारक कहे जाते हैं. इसलिए बुधवार को किसी को भी अपशब्द न कहें. इस दिन वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें.
  2. बुधवार को कोई भी ऐसा लेन-देन न करें, जोकि रुपयों-पैसों से संबंधित हो. ज्योतिष के मुताबिक, बुधवार के दिन उधार देने या लेने वाले व्यक्ति को आर्थिक परेशानियां घेर सकती हैं. इसलिए बुधवार को उधार पैसे देने और लेने दोनों से ही बचें.
  3. बुधवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचें. बुधवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करना अशुभ होता है, लेकिन अगर आपको अचानक पश्चिम दिशा में यात्रा पर निकलना पड़े तो विशेष सावधानियां अवश्य रखें.
  4. बुधवार को काले वस्त्र न पहने. हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, बुधवार को काले वस्त्र पहनने से शादीशुदा जीवन प्रभावित होता है और पति पत्नि के रिश्ते में तनाव आ जाता है.
  5. बुधवार के दिन घर पर आए किसी भी गरीब या गाय को भगाए नहीं. इससे बुध ग्रह प्रतिकूल रूप से प्रभावित होते हैं. बुधवार के दिन गरीब या गाय को भगाने के बजाय, उसको खाना और गाय को रोटी, घास या पालक का साग खिलाना लाभकारी सिद्ध होता है.
  6. बुधवार के दिन बेटी, बहन, भतजी और भांजी को मारे या डांटे नहीं. उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें. बुधवार के दिन बेटी, बहन, भतजी और भांजी की छोटी मोटी गलती को नजरअंदाज करें और उन्हें क्षमा कर दें.