कल एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस था. इसके चलते हिमालयन रीजन जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बर्फबारी रही और मैदानी इलाकों खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और वेस्ट उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. दिल्ली में आने वाले दिनों में पारा बहुत तेजी से गिरने वाला है, जिसके चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा.

दिल्ली समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में अच्छी खासी सर्दी हो सकती है. इसके संकेत बीते रविवार को मौसम ने दिये है. रविवार की देर रात दिल्ली समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखी गई है. इसी के साथ हिमालयन इलाके में बर्फबारी हुई है. यह सारे संकेत आने वाली कड़ाके की सर्दी को लेकर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली सहित कई राज्यों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

14 दिसंबर तक रहेगी कड़ाके की ठंड

इसी के साथ पहाड़ों से आने वाली हवाएं भी सर्दी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. आज यानी सोमवार को दिल्ली की न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 14 दिसंबर तक दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड रहेगी.

कोल्ड वेव की रहेगी संभावना

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से की वजह से इन प्रदेश में बर्फीली हवाएं आएंगी. इसी के साथ मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर समेत पूरे प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा आने वाले दिनों में गिर जाएगा. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के शहडोल मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी है.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में सोमवार से शीतलहर की संभावना है और 48 घंटे के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोल्ड वेव की संभावना जताई जा रही है.