अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ इस समय धमाल मचा रही है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के स्टाइल की हर जगह तारीफ हो रही है. उनके ‘रेड पजेरो- में घूमने से लेकर से लेकर एक्शन की हर तरफ चर्चा है. इससे पहले ‘रेड फरारी’ भी फिल्मों में काफी पॉपुलर रही है. आखिर क्या खासियत है इन कारों की…

‘पुष्पा’ की पजेरो

Pushpa-2 में अल्लू अर्जुन मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट (Mitsubishi Pajero Sport) चलाते हुए दिखते हैं. ये पजेरो लाइनअप की टॉप मॉडल कार है. इसका सबसे पॉपुलर कर Flame है, जिसका इस्तेमाल फिल्म में हुआ है. इस कार की खासियत इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस और सड़क पर चलते वक्त दिखने वाला इसका रौब है.

ये कार 2.4 लीटर के 4 सिलेंडर इंजन के साथ आती थी, जो 178 बीएचपी की पावर और करीब 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती थी. इस कार की खासियत इसमें मिलने वाला हाई सीट ड्राइविंग एक्सपीरियंस और इसकी बिल्ड क्वालिटी थी. इस वजह से इसे काफी पसंद किया था.

इस कार का हैदराबाद में लॉस्ट रिकॉर्डेड ऑन रोड प्राइस करीब 34,00,000 रुपए था. हालांकि अभी ये कार इंडिया में मौजूद नहीं है. ‘पुष्पा-2’ में जिस दौर की कहानी दिखाई गई है, उस दौर में ये कार भारत में बहुत पॉपुलर थी.