अगर महिलाएं मार्गशीर्ष माह का प्रदोष व्रत रखने जा रही हैं तो सबसे जान लें कि प्रदोष व्रत के दिन किन चीजों का दान सबसे शुभ माना जाता है. प्रदोष व्रत पर गरीबों और जरूरतमंदों को आवश्यक चीजों का दान करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार उपरोक्त में से कोई भी चीज दान कर सकते हैं. इससे आपको गरीबों का आशीर्वाद मिलता है और घर में खुशहाली बनी रहती है. इसके साथ ही जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 12 दिसंबर को रात 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 13 दिसंबर को शाम 07 बजकर 40 मिनट पर होगा. इस आधार पर 13 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष मास का अंतिम प्रदोष व्रत रखा जाएगा. 13 दिसंबर 2024 को प्रदोष व्रत की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 26 मिनट से शाम 07 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

प्रदोष व्रत पर इन चीजों का करें दान

  • प्रदोष व्रत के दिन फल दान करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.
  • कपड़ों का दान करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है और जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.
  • अन्न दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
  • दूध को शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. दूध का दान करने से वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती है.
  • काले तिल का दान लोगों को शनि दोष से मुक्ति दिलाता है और विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करता है.
  • गाय का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे विवाह में आ रही सभी अड़चनें दूर होती हैं.
  • तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें एक बेलपत्र, चुटकी भर हरा मूंग और गुड़ की डली डालकर शिवलिंग पर चढ़ाने से विवाह के योग बनते हैं.

प्रदोष व्रत के दिन दान के लाभ

  • वैवाहिक जीवन में सुख: प्रदोष व्रत पर दान करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
  • पति-पत्नी के बीच प्रेम: दान करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास बढ़ता है.
  • विवाह में आ रही बाधाएं दूर: विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
  • भगवान शिव की कृपा: दान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.

इन बातों का रखें खास ध्यान

आपको ध्यान रखना होगा कि दान करते समय आपसे कोई गलती न हो जाए. इसलिए दान करते समय मन में किसी भी प्रकार की बुरी भावना नहीं रखनी चाहिए. हमेशा शुद्ध मन से दान करना चाहिए. दान हमेशा जरूरतमंद लोगों को ही देना चाहिए. दान करते समय ओम नमः शिवाय का जाप करें. यह मंत्र भगवान शिव को प्रसन्न करने में मदद करता है. प्रदोष व्रत के दिन व्रत रखना भी शुभ माना जाता है. प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और बेलपत्र अर्पित करें. इससे आपको भगवान शिव से मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त होगा.