दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 19 साल गर्भवती लड़की की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लड़की 7 महीने की गर्भवती थी. पीड़िता को उसके प्रेमी और उसके साथियों ने मिलकर नांगलोई इलाके में मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर ‘करवा चौथ’ की पूर्व संध्या पर लड़की की हत्या की थी.
पुलिस ने बताया है कि उन्होंने 19 साल के आरोपी सोहित को हरियाणा के रोहतक जिले से गिरफ्तार किया गया है. वह कुछ वक्त से इस मामले में वांटेड चल रहा था.
करवा चौथ से एक दिन पहले की थी हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 21.10.2024 नांगलोई इलाके में लड़की के घर के घरवालों ने उसके लापता होने की एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसके साथी सलीम उर्फ संजू ने अपने साथियों सोहित उर्फ रितिक और पंकज के साथ मिलकर उसे भगाने के झूठे बहाने से अपहरण करने की साजिश रची थी. ऐसे में जब एक बार पीड़िता उनके चंगुल में आ गई, तो उन्होंने उसे मार डाला.
गला घाेंट कर की थी हत्या
अपराधियों ने युवती का गला घोंटा था और अपना अपराध छुपाने के प्रयास में उसके शव को हरियाणा के रोहतक के मदीना गांव में ले गए. वहां, उन्होंने एकांत मैदान में एक गड्ढा खोदा और लड़की को दफना दिया.
रोहतक से हुआ अरेस्ट
सबूतों की बरामदगी के आधार पर 24.10.2014 को पुलिस ने दो आरोपियों, सलीम उर्फ संजू और पंकज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि सोहित उर्फ रितिक एक महीने से अधिक समय तक गिरफ्तारी से बचते हुए फरार रहा. ऐसे में आरोपी सोहित को गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक प्लान बनाया था जिसके बाद उसे रोहतक के सिंघासन बैनक्वेट में गिरफ्तार किया गया.