पूर्व क्रिकेटर व पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने Navjot Singh Sidhu को बड़ी राहत दी है। गौरतलब है कि गत दिन दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस नेता Navjot Sidhu के कैंसर के इलाज के दावे के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और इसे खारिज कर दिया।
बता दें कि Navjot Sidhu ने दावा किया था कि कुछ उपचारों से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को स्टेज 4 के कैंसर से लड़ने में मदद मिली। कोर्ट ने कहा कि देश में अब भी अभिव्यक्ति की आजादी है। मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu ने केवल अपने विचार व्यक्त किए थे। याचिकाकर्ता भी अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए स्वतंत्र है। इस दौरान पीठ ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता यह नहीं कह सकता कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में कटौती की जानी चाहिए। याचिकाकर्ता अपने दावे का जवाब दे सकते हैं। यह हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है। अगर याचिकाकर्ता Navjot Sidhu के विचारों से सहमत नहीं है तो उसकी बात न सुनें। ऐसी कई किताबें हैं जो याचिकाकर्ता को बुरी लग सकती हैं, उन्हें याचिकाकर्ता को नहीं पढ़ना चाहिए। उन्हें इन्हें पढ़ने के लिए कौन कह रहा है?