अमृतसर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर, अमृतसर में बीएसएफ ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए करोड़ों की हेरोइन सहित ड्रोन जब्त किए है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ (BSF) अमृतसर सेक्टर की टीम ने जेसीपी अटारी और सीमावर्ती गांव दाउके में कार्रवाई करते हुए हेरोइन सहित पाकिस्तानी ड्रोने जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान 3 करोड़ की हेरोइन सहित 2 पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए हैं। फिलहाल इस मामले में अभी जांच चल रही है कि, यह हेरोइन किसने मंगवाई है।