खरगौन। मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लॉक की सनावद पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बिंजलवाडा फाल्या के बीच जंगल रोड़ किनारे सूखा नाले में 9 अक्टूम्बर 2024 को महाराष्ट्र के 40 वर्षीय किशोर पिता बाबूराव लोहकरे निवासी ग्राम कमलापुर जिला छत्रपति संभाजी नगर औरंगाबाद की हत्या के मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को दोपहर एक बजे मामले का खुलासा किया है। थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम द्वारा घटना की कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पूरी घटना की बारीकी को जाना। जिस में पुलिस को जानकारी मिली की व्यापारी अपने ड्राइवर जावेद शेख के साथ औरंगाबाद से खंडवा तुलसीराम नाम के व्यक्ति से मिलने के लिए आया हुआ था।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल जावेद शेख को गिरफ्तार कर थाने लेकर जाने बाद बारीकी से पूछताछ करने पर उसने उक्त हत्या की घटना को तुलसीराम सोलंकी, मुकेश सोलंकी,कमलेश पाटीदार और सरदार जमरे के साथ मिलकर कारीत करना स्वीकार किया। पुलिस को फरार आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर 3 दिसंबर को तुलसीराम एवं सरदार जमरे की देशगांव के ब्रिज के पास दिखाई देने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने पहुंचकर दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया की आरोपी तुलसीराम पेशे से ड्राइवर है जो ओरंगाबाद में कमलापुर गांव जाता रहता था।
वहीं तुलसीराम की पहचान मृतक किशोर लोहकरे के ड्राइवर जावेद से हुई। जावेद ने कमलापुर में तुलसीराम को अफसर उर्फ बाबा से मिलवाया था। तुलसीराम ने जावेद एवं अफसर उर्फ बाबा से कहा था कि,मेरे दामाद कमलेश को खजाना में बहुत सारा सोना मिला है किसी बड़ी पार्टी से मिलवाओ तो उसे सस्ते में दे देंगे यह बात किशोर लोहकरे को बताई जिस में वो सोना खरीदने के लिए तैयार हो गया व पैसे लेकर खंडवा आ गया। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सभी ने मिलकर किशोर लोहकरे की हत्या कर दी एवं पहचान छिपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।