लुधियाना : नेशनल हाईवे 44 पर एक ट्रक के साथ सड़क हादसा हो गया। ये ट्रक सीधे डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक ताजपुर रोड के पास नेशनल हाईवे पर एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। यह ट्रक राजस्थान से लुधियाना आया था। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है और ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।