संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने वाला है. सत्र से पहले परंपरा के मुताबिक केंद्र सरकार ने आज यानी 24 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में कांग्रेस ने कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की. पार्टी ने अडानी समूह के खिलाफ जांच की मांग की, मणिपुर के हालात और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने कहा कि वो मुद्दा उठाएगी.

संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में वक्फ बोर्ड समेत कई अहम बिलों पर चर्चा होगी, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इस मीटिंग में कांग्रेस ने संकेत दे दिए हैं कि वो कई मुद्दे संसद में रखने वाली है. जिन पर चर्चा होगी और सत्र हंगामेदार होने के आसार है.

कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को सत्र में उठाएगी

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, आज सभी दलों की बैठक परंपरा के अनुसार शीत सत्र के पहले हुई है. कांग्रेस ने अडानी समूह को लेकर कहा, US के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने संज्ञान लिया है कि यहां का एक प्रमुख औद्योगिक घराना जो सिर्फ उद्योग को नहीं बल्कि सरकार में बैठे लोगों को भी कंट्रोल कर रहा है, 2300 करोड़ की रिश्वत यहां सत्ता पक्ष में बैठे नेताओं और अधिकारियों को सोलर एनर्जी से जुड़े हुए उद्योगों के लिए दी गई है. इतनी बड़ी रिश्वत है तो घोटाला कितना बड़ा होगा. ये मुद्दा हमने सबसे पहले उठाने को कहा है.

प्रमोद तिवारी ने आगे कहा, मणिपुर विवाद सुलझाने के लिए सरकार में राजनैतिक इच्छा शक्ति नहीं है. स्थिति नियंत्रण से बाहर है. वहां हत्याएं, बलात्कार हो रहे हैं और कोई कानून व्यवस्था मणिपुर में नहीं रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, तीसरा मुद्दा वो संसद में बेरोजगारी का उठाएंगे. उन्होंने कहा, बेरोजगारी का रिकॉर्ड टूट चुका है. साथ ही उन्होंने कहा, पीएम ने सेना को हटाने के लिए कहा था, यह कहां हो रहा है.

कांग्रेस ने कहा, उत्तरीय क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है, कांग्रेस ने इसको लेकर भी मुद्दा उठाया है कि इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है. सोशल जस्टिस, रोज ट्रेन दुर्घटनाएं हो रही हैं सरकार इस पर जवाब दें. साथ ही प्रमोद तिवारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग, शेयर मार्केट में गिरावट, इन सभी मुद्दों को हम नियमों के तहत उठाएंगे, और सरकार से चाहेंगे कि इस पर जवाब दें. साथ ही उन्होंने कहा, अडानी मुद्दे पर JPC की मांग भी करेंगे.

बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?

सर्वदलीय बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुलाई थी. इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के नेता जयराम रमेश , गौरव गोगोई, टी सिवा, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल मीटिंग में शामिल हुई. इस सत्र में सरकार ने 16 बिलों को चर्चा करने के लिए लिस्ट किया है, जिसमें वक्फ बिल पर भी चर्चा की जाएगी.

अडानी समूह को लेकर क्या है विवाद?

अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर ने अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और छह अन्य पर राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर 2,110 करोड़ रुपए ($265 मिलियन) की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर अब कांग्रेस चर्चा की मांग कर रही है.