इंदौर।  मध्य प्रदेश के इंदौर में कूलर फ़ैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है, जिसमें आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की मौक़े पर मौजूद गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें की यह पूरा मामला लसूड़िया क्षेत्र का है, पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर शव ज़ब्त किया वहीं फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर क़ाबू पाया है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के पांचाल कंपाउंड का है। जहां अनिल की पुल बनाने की फै़क्टरी है वहां पर राजूराम का गार्ड चौकीदारी करता था देर रात 2 बजे के आस पास शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।आग ने धीरे – धीरे विकराल रूप धराण कर लिया। वहीं लसूड़िया पुलिस को इसकी सूचना दी गई इसके साथ ही फ़ायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई मौक़े पर पहुँची दोनों टीमों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, इसी दौरान लसूड़िया पुलिस को सूचना दी कि एक राजू नाम का गार्ड अंदर ही फंस गया है।

फ़ायर ब्रिगेड ने जैसे तैसे आग पर क़ाबू पाया और पुलिस मौक़े पर पहुँची तो देखा राजू एक कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है। वह पूरी तरीक़े से आग में झुलस गया था पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं कड़ी मशक़्क़त के बाद फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर क़ाबू पाया आग में लाखों का माल जलकर ख़ाक हो गया।