भोपाल। मध्य प्रदेश में कैलाश मकवाना को डीजीपी बनाया गया है, आपको बता दें कि शनिवार की आधी रात को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना अब मध्य प्रदेश के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) होंगे। 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना की डीजीपी पद पर नियुक्ति के आदेश मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के विदेश यात्रा पर जाने के बाद शनिवार दिन रात जारी किए।
कैलाश मकवाना वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे जो 30 नवंबर 2024 को रिटायर होने जा रहे हैं। कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में मकवाना लोकायुक्त के डीजी थे हालांकि वह 6 महीने की इस पद पर रहे।