यूपी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अब कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी. EVM के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग उपचुनावों में फर्जी वोट्स को रोकने का पूरी व्यवस्था नहीं करती, तब तब बसपा देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी.

बसपा चीफ ने कहा कि पहले देश में बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराए जाते थे. इसमें चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी वोट डाले जाते थे. अब तो ईवीएम के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बड़े दुख और चिंता की बात है. इतना ही नहीं बल्कि देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव और खासकर उपचुनाव में तो ये कार्य खुलकर किया जा रहा है.

बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव

ये सब हमें हाल ही में हुए यूपी उपचुनाव में देखने को मिला है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी इसको लेकर आवाजें उठी हैं. अपने देश में यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़े खतरे की घंटी है. ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी ने फैसला किया है, जब तक देश में फर्जी वोटों को रोकने के लिए चुनाव आयोग कोई सख्त कदम नहीं उठाता है तब बसपा देश में खासकर कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.