उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद कार खाई में गिर गई, जिसमें 7 लोग सवार थे. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग घायल हो गए हैं. कार में सवार सभी लोग कानपुर देहात से शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर के लिए जा रहे थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के लहरापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गई. कार में 7 लोग सवार थे, जोकि जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे. सभी लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर कार से जा रहे थे. इसी दौरान सहायल थाना क्षेत्र के लहरापुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गए.

4 लोगों की हुई मौत

कार को खाई में पलटता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सहायल थाने की पुलिस ने क्रेन की मदद से खाई से कार को बाहर निकाला. पुलिस ने देखा कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

परिवार को दी गई घटना की जानकारी

क्षेत्राधिकारी औरैया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 7.45 पर सहायल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लहरापुर कंचौसी मार्ग एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में गंगादास बाबा मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी. कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई है.