बागी और निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों पर बीजेपी पैनी नजर रख रही है. बीजेपी ने बागी और निर्दलीय विधायकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के रवींद्र चव्हाण, प्रवीण दरेकर, संजय कुटे, मोहित कंबोज, नितेश राणे और निरंजन डावखरे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर स्थित बंगले पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हुई. देवेंद्र फडणवीस के साथ प्रमुख नेता उपस्थित थे. बैठक में चन्द्रशेखर बावनकुले, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर, रावसाहेब दानवे, गिरीश महाजन और चित्रा वाघ उपस्थित थे. हर नेता को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

मंगलप्रभात लोढ़ा, भूपेन्द्र यादव और पराग शाह के अलावा कालिदास कोलंबकर, जयकुमार गोरे, मिहिर कोटेचा भी मौजूद थे. शनिवार को वोटों की गिनती के बाद मुख्यमंत्री का गणित बैठाने के लिए बीजेपी के तमाम नेता, पदाधिकारी और प्रत्याशी सागर बंगले पर मौजूद थे. दिलचस्प बात यह है कि मनसे के बाला नंदगांवकर भी सागर बंगले पर नजर आए.

महायुति की बनेगी सरकार, दानवे का दावा

बैठक के बाद रावसाहेब दानवे कहा कि शनिवार को पूर्ण बहुमत की सरकार महायुति की बनने जा रही है. हम सरकार बनाएंगे यदि कोई निर्दलीय हमें समर्थन देता है तो हमें कोई परेशानी नहीं है. बड़ी संख्या में लाडली बहन योजना को लेकर बहनों ने वोट किया है. मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तीनों पार्टी मिलकर करेंगे.

एग्जिट पोल से संकेत मिल रहे हैं कि महायुति की सरकार आएगी. लेकिन यदि कहीं कोई कमी आई तो इसकी जोड़तोड़ पहले से शुरू हो गई है. दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी ने भी बैठकें भी शुरू कर दी हैं. अब कुछ ही घंटों में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसलिए पूरे देश की नजर इस बात पर है कि आखिर सत्ता किसके पास जाती है.

रिजल्ट से पहले बीजेपी की अहम बैठक

शनिवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दोपहर 2 बजे तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी से भी नजर रहेगी. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन तैयार है.