लुधियाना: भाजपा नेता जितेंद्र गोरियान व उसके साथियों पर ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप लगे है। इस संबंधी एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद थाना सदर की पुलिस ने ट्रैफिक जोन इंचार्ज कुलदीप सिंह की शिकायत के बाद जितेंद्र गोरियान और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हालांकि मामला 5 दिन पुराना है लेकिन इसकी वीडियो बीते दिन ही वायरल हुई थी, जिसके बाद अधिकारियों को एक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। बीती 17 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. शिंगारा सिंह पक्खोवाल रोड के फुल्लावाल चौक में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बिना सीट बेल्ट के एक कार को रोका और कागजात की मांग की लेकिन कार चालकों ने वहीं धरना लगाने की चेतावनी दी और जाम लगा दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों से बहसबाजी करते भी नजर आ रहे है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।