जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टरों के साथ गोलीबारी के बाद खतनाक गैंगस्टर लंडा ग्रुप के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 7 अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुई है, जिसकी ताजा तस्वीरें सामने आई है। इस संबंधित जानकारी देते हुए डी.जी.पी. पंजाब पुलिस गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है।
डी.जी.पी. ने बताया कि आज सुबह पुलिस कमिश्नर को सूचना मिली थी कि गांव कंगनीवाल में कुछ गैंगस्टर छीपे हुए है और हथियारों का सौदा होने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देशों पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने गांव कंगनीवाल के खेतों में गैंगस्टर के गुर्गों को घेर लिया। बदमाशों ने आगे से फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 50 गोलियां चलाई गई।
इस क्रॉस फायरिंग में 1 बदमाश के गोली लगी है जबकि 2 कॉस्टबेल घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इन बदमाशों में एक युवक की उम्र 17 साल के करीब बताई जा रही है, जिससे 7 हथियार भी बरामद हुए है। काबू किए व्यक्ति पंजाब कई जिलों में जबरन वसूली और अन्य कई अपराधिक गतिविधियों सहित कई घिनौने अपराधों में शामिल है।