सर्दी के दौरान बाल और त्वचा पर नमी की कमी होने लगती है. इस ड्राईनेस के कारण बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. बालों की इस प्रॉब्लम को कंट्रोल न किया जाए तो ये झड़ने लगते हैं. इतना ही नहीं स्कैल्प पर डैंड्रफ तक जमने लगता है. सर्दी में अधिकतर लोग कम नहाते हैं या फिर बालों को रोजाना धोने से बचने हैं. गंदगी और नमी की कमी के कारण कई हेयर प्रॉब्लम्स परेशान करती हैं. लोग ठंड से बचने के लिए कम पानी पीते हैं और बॉडी के डिहाइड्रेट होने का नुकसान न सिर्फ सेहत को होता है बल्कि बाल और स्किन भी इसका शिकार होते हैं. सर्दियों में भी ज्यादा पानी पीने के अलावा बालों को घरेलू नुस्खों के जरिए हाइड्रेट रखना जरूरी है.

बालों में नमी की कमी को दूर करने में एलोवेरा एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है. मॉइस्चराइज करने के अलावा ये बालों से इंफेक्शन भी ठीक करता है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि सर्दी के मौसम में आप एलोवेरा में किन चीजों को मिलाकर बालों को हेल्दी और शाइनी बना सकते हैं.

सर्दी में बालों की एलोवेरा से इस तरह करें देखभाल

एलोवेरा जेल लगाए

बालों में डैंड्रफ को कम करके इन्हें हेल्दी रखने के लिए आप सीधे एलोवेरा जेल को भी लगा सकते हैं. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर हुए इंफेक्शन या दानों को भी कम कर सकते हैं. नहाने से पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकाल लें. इसे सीधे स्कैल्प पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. आप इसे हटाने के लिए हर्बल बाथ भी ले सकते हैं क्योंकि इससे आपको दोगुने फायदे मिलेंगे. नहाने के पानी में नीम के पत्ते मिलाकर नहाएं और फर्क देखें.

एलोवेरा और नींबू

बालों को काला और घना बनाने के लिए एलोवेरा और नींबू की होम रेमेडी को आजमाएं. इसके लिए दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और ऐसा नहाने से एक घंटा पहले करें. पेस्ट को स्कैल्प और बालों से रिमूव करने के लिए माइल्ड शैंपू का ही यूज करें. इसके बाद हेयर मॉइश्चराइजेशन के लिए कंडीशनर का यूज जरूर करें.

एलोवेरा और विनेगर

विनेगर में एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और आप इसे एलोवेरा के साथ बालों में यूज करते हैं तो दोगुने फायदे मिलते हैं. एलोवेरा और विनेगर की होम रेमेडी से डैंड्रफ दूर होता है. एक कटोरी में एलोवेरा जेल में आधा चम्मच विनेगर मिलाकर लगाएं. करीब एक घंटे बाद इसे माइल्ड शैंपू से रिमूव कर दें. ध्यान रहे कि हेयर वॉश के बाद कंडीशनर का यूज भी जरूरी है.

टी ट्री ऑयल और एलोवेरा

डैंड्रफ कम या दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल की होम रेमेडी को आजमा सकते हैं. इन दोनों चीजों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इस गुण के कारण स्कैल्प में हुई फंगस या डैंड्रफ कम होने लगती है. एक बर्तन में तीन चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं. एक घंटे बाद इसे माइल्ड शैंपू से क्लीन कर लें. इस तरह न सिर्फ डैंड्रफ कम होगा बल्कि बालों से आने वाली बदबू और खुजली भी कम हो जाती है.

एलोवेरा और दही

आप बालों को क्लीन या डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप एलोवेरा में दही को मिलाकर लगा सकते हैं. एलोवेरा में दो चम्मच दही मिलाएं और इसमें नींबू के रस को भी शामिल करें. इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बन पाएंगे.