फतेहगढ़ साहिब : जिला पुलिस द्वारा बुरे तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंडी गोबिंदगढ़ के व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया गया है। इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए जिला पुलिस प्रमुख डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब पुलिस राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है और असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
जिला प्रशासनिक परिसर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि गत 18 नवंबर को मंडी गोबिंदगढ़ के अमनदीप सिंह उर्फ बादल ने पुलिस को सूचना दी कि 11 नवंबर को वह अपने घर से इनोवा कार में दशहरा ग्राउंड की बैक साईड पहुंचा तो पीछे एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आए 3 व्यक्तियों ने उसे घेर लिया। मनदीप सिंह के मुताबिक उनके हाथों में तेजधार हथियार थे, जिन्हें देखकर अमनदीप सिंह ने अपनी गाड़ी पीछे मोड़ ली तो मोटरसाइकिल सवारों ने उसे घेल कर मारपीट करनी शुरू कर दी। अमनदीप सिंह ने अपनी कार भगाई और उसे घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसके घर के बाहर आकर कार के शीशे तलवारों से तोड़ दिए और जोर-जोर से गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। इस संबंध में अमनदीप सिंह ने मंडी गोबिंदगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया था। इस संबंध में अमनदीप सिंह ने मंडी गोबिंदगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी।
डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि इस मामले को लेकर एस.पी. (जांच) राकेश यादव और डी.एस.पी. अमलोह गुरदीप सिंह के निर्देश के तहत पुलिस थाना मंडी गोबिंदगढ़ के मुख्य थाना अफसर इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान तकनीक का उपयोग करते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज और कॉल डिटेल निकालकर खंगाली गई। इससे पता चला कि तरणप्रीत सिंह उर्फ तरण उर्फ तितली, जो कि मंडी गोबिंदगढ़ के केस नंबर 189 दिनांक 02-10-2024 में वांछित था और फरार था, को इसी मामले में जेल में बंद आरोपी संदीप कुमार उर्फ बॉक्सर से एक संदेश मिला था कि मंडी गोबिंदगढ़ के व्यापारी अमनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह पर हमला कर उनसे फिरौती मांगी जाए ताकि उनका जेल में गुजारा हो सके।
उन्होंने बताया कि अमनदीप सिंह के बयान पर थाना मंडी गोबिंदगढ़ में मुकदमा नंबर 223 दिनांक 15.11.2024 को तरनप्रीत सिंह उर्फ तरन निवासी फैजगढ़ थाना सदर खन्ना, अमृत सिंह निवासी बसंत नगर खन्ना और गुरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी रतनहेड़ी थाना सिटी-1 खन्ना को नामजद किया। मामने में फिरौती मांगने के आरोप के तहत अ/ध 308(7) बीएनएस की वृद्धि कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।