शादी लाइफ का ऐसा पार्ट होता है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है. हमारी शादी सबसे हटकर हो… ऐसा सोचकर हर कपल कुछ नया करने की कोशिश जरूर करता है. ठीक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से सामने आया है. यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी. दोनों को अपनी शादी की इतनी खुशी हुई कि उन्होंने 20 लाख रुपये हवा में उड़ा डाले.

चौंक गए ना? जी हां ये बिल्कुल सच है. जब बारात घर से निकलने ही वाली थी कि दूल्हे राजा छत पर जा चढ़े. साथ में परिवार के और सदस्य भी छत पर आ गए. फिर उन्होंने 500-500, 200-200 और 100-100 रुपये के नोटों की गड्डियां उड़ानी शुरू कर दीं. परिवार के कुछ लोगों ने तो जेसीबी पर चढ़कर भी नोटों की गड्डियां उड़ाईं.

देखते ही देखते नोटों को लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उछल-उछल कर नोटों को पकड़ने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

यह शादी पूरे सिद्धार्थनगर में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी में बारात के दौरान छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की गड्डी उड़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दो दूल्हे और उनके घरवाले 100 रुपये से लेकर पांच सौ के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते हुए नजर आए. वहीं, नीचे मौजूद लोग हवा में उड़ते हुए नोटों को लूटते हुए दिखाई दिए.

दो भाइयों की शादी

जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान के शादी का बताया जा रहा है. परिवार के दोनों बेटों की शादी थी. इस दौरान बारात की रवानगी से पहले दोनों दूल्हे छत पर जा पहुंचे उनके परिवार भी साथ में छत पर आए. फिर सभी ने मिलकर 20 लाख रुपये उड़ा दिए.

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं. साथ ही इसे शाही शादी का भी नाम दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतने पैसे में तो न जाने कितनी शादियां हो जाएंगी. दूसरे ने लिखा- अंबानी फैमिली को टक्कर. तीसरे यूजर ने लिखा- अद्भुत! मगर पैसे की बर्बादी.