डेराबस्सी में लॉटरी विक्रेता की दुकान के पास चाय पीने आए किसान की किस्मत तब जाग गई जब उसने पहली बार लॉटरी खरीदी और पहली बार में ही वह लखपति बन गया। वह 2 महीने के दौरान इस दुकान से लॉटरी खरीदने वाला चौथा व्यक्ति है जिसकी 2 लाख 25 हजार रुपये की लॉटरी निकली है। जानकारी के अनुसार गांव ईसापुर का किसान मनजीत सिंह सोमवार सुबह बस स्टैंड के पास लॉटरी की दुकान के पास स्थित दुकान पर चाय पीने आया था।

लोगों को लॉटरी खरीदते देख उसने भी लॉटरी खरीद ली। मनजीत ने बताया कि उसने पहली बार लॉटरी खरीदी थी और पहली बार में ही उसकी किस्मत चमक गई। लॉटरी विक्रेता हैप्पी ने बताया कि मनजीत सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी ईसापुर ने उसकी दुकान से सोमवार सुबह 150 रुपये की नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी खरीदी थी, जिसका ड्रा सोमवार शाम को निकला। इसमें उसका दूसरा ईनाम 2 लाख 25 हजार रुपये का निकला है।

मनजीत सिंह का मुंह मीठा कराते हुए लॉटरी विक्रेता हैप्पी ने कहा कि वह पिछले 20 साल से लॉटरी बेच रहा है। हैप्पी ने बताया कि उसकी दुकान से लॉटरी टिकट खरीदकर 2 महीने के अंदर चार लोग लखपति बन गए हैं. लॉटरी विक्रेता ने कहा कि उक्त लॉटरी जीतने पर उसे सरकार की ओर से साढ़े 12 हजार रुपये कमीशन के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा इनाम जीतने वाले शख्स ने उन्हें 5 हजार रुपये भी इनाम के तौर पर दिए हैं।