उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कृषि भारत एक्सपो में पीओसीटी ग्रुप के स्टॉल ने किसानों को काफी लुभाया. किसान पीओसीटी ग्रुप के स्टॉल पर लगाई गई प्रदर्शनी में यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि गामा रेडिएशन से उनके अनाज और फलों की सुरक्षा किस प्रकार होगी. इस तकनीकी के माध्यम से किसान अपने अनाज बिना किसी कोल्ड स्टोरेज के 06 माह से अधिक समय तक सुरक्षित रख सकेंगे.

कृषि भारत एक्सपो में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और कृषि प्रमुख सचिव भी पहुंचे. इन्होंने पीओसीटी ग्रुप के स्टॉल पर जाकर गामा रेडिशन प्लांट के बारे में जानकारी ली. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि ये प्लांट हमारे लखनऊ में है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किया जाएगा.

2000 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया

पीओसीटी ग्रुप ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में किए गए 500 करोड़ के एमओयू के आधार पर प्रथम चरण में 200 करोड़ का निवेश करते हुए आमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में गामा रेडिएशन प्लांट की स्थापना की है. साथ ही चिकित्सा उपकरणों की निर्माण इकाई भी लगाई है, जिसके जरिए 2000 से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया हुआ है.

400 से अधिक सीएचसी का डिजिटलीकरण हुआ

पीओसीटी ग्रुप की ओर से किफायती दरों पर अत्याधुनिक तकनीक के चिकित्सकीय उपकरणों का भी निर्माण कराया जा रहा है. अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण गांवों के सीएचसी पर लगाए जाएंगे, जिससे किसानों को उनके घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो जाएंगी. पीओसीटी ग्रुप की ओर से 400 से अधिक सीएचसी का डिजिटलीकरण किया जा चुका है और ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को अत्याधुनिक चिकित्सकीय सेवा का लाभ प्राप्त हो रहा है.