मथुरा जिले में SSP के आदेशों पर बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कार्रवाई से बदमाशों के हौसले पस्त होने की जगह हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर दो गोलीकांड हो चुके हैं. दोनों ही घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा, तो दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. गोलीकांड की दोनों ही घटनाएं शादी समारोह से जुड़ी हुई हैं.
मथुरा में 24 घंटे के अंदर हुए दो गोलीकांड से जिले के अंदर सनसनी फैल चुकी है. गोलीकांड की पहली घटना शेरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आई है. वहीं, दूसरी घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है. इन दोनों घटनाओं में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी बाईपास लिंक रोड के लॉट्स गार्डन पर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था.
पार्किंग में हुई हत्या
इसी दौरान रात के समय गार्डन में दूल्हा-दुल्हन की जयमाला हो रही थी, तभी गार्डन के बाहर पार्किंग से गोली चलने की आवाज आती है. सभी बाराती भाग कर तुरंत पार्किंग में पहुंचे, यहां उन्होंने देखा कि एक युवक को गोली लगी हुई है और वह जमीन पर पड़ा हुआ है. पार्किंग में हुए इस गोलीकांड को देखकर सभी हैरान लोग और परेशान हो गए. बारातियों ने तुरंत घटना की पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस गोलीकांड में मरने वाले युवक की पहचान राहुल गोस्वामी (35) के तौर पर हुई है, जो कुसुम वाटिका के पास स्थित विकास नगर कॉलोनी का रहने वाला था. घटना की जानकारी होते ही एसपी सिटी अरविंद कुमार और सीओ सिटी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके अलावा दुसरी घटना शेरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां भी एक गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें एक शख्स घायल हो गया है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.