उत्तर प्रदेश के बरेली में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद विशेष समुदाय के दबंगों ने बिल का पैसा नहीं दिया. रेस्टोरेंट संचालक ने जब पैसे मांगे, तो दबंगो ने उसको पकड़कर जमकर पीट दिया. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद 200 रुपये को लेकर हुआ था. दबंगो ने रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों को रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह से पीटा था. वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रो रहा है.

बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के डीडी पुरम में क्षितिज सक्सेना फूड पाथ नाम से रेस्टोरेंट चलते हैं. रविवार शाम को अंश राजा नाम का एक युवक क्षितिज के रेस्टोरेंट पर आया और उसने वहां से खाना खाया. जिसका बिल 700 रुपये हुआ था. आरोप है अंश ने उसमें से केवल 500 रुपये ही दिये थे 200 रुपये नहीं दिये थे. जब क्षितिज ने अंश से 200 रुपये मांगे, तो आरोपी अंश राजा परिवार का राजनीतिक रुतबा दिखने लगा और धमकी देने लगा.

फोन करके बुलाए बदमाश

इसी दौरान अंश राजा ने गंदी-गंदी गाली गलौज देनी शुरू कर दी. उसके बाद क्षितिज ने अर्श को अपने रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया था और फिर वह अपने काम में लग गया था. आरोप है कि कुछ देर बाद अर्श ने फोन करके 20 से 25 बदमाशों को बुला लिया और फिर रेस्टोरेंट संचालक क्षितिज के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने इस बात का विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें भी संचालक के साथ रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा.

पुलिस ने दर्ज की FIR

कर्मचारी और रेस्टोरेंट संचालक रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें पीटना बंद नहीं किया था. इस पूरी घटना के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग बुरी तरह से रेस्टोरेंट के संचालक और कर्मचारियों पीटते हुए नजर आ रहे हैं. रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़ित ने लूट का भी लगाया आरोप

वहीं, पुलिस वायरल वीडियो के आधार आरोपियों की पहचान करने में लग गई है. फिलहाल सभी आरोपी अभी भी फरार है. रेस्टोरेंट संचालक शितिज सक्सेना का आरोप है कि दबंगों ने रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर भी तोड़फोड़ की और गल्ले में रखे 20 हजार रुपए लूटकर ले गए और उन्होंने जान से मारने की धमकी भी है. पूरे मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि मारपीट की बात संज्ञान में आने के बाद प्रेम नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.