उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार शाम छह बजे प्रचार अभियान थम जाएगा और बुधवार को मतदान है. यूपी के उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा को समर्थन दे रखा है और दोनों पार्टियों के नेता इंडिया गठबंधन की दुहाई भी दे रहे हैं, लेकिन ‘यूपी के दो लड़कों’की जोड़ी चुनाव प्रचार में कहीं नहीं दिखी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी ब्रिगेड के साथ अकेले ही सभी सीटों पर पसीना बहाते नजर आए हैं

उपचुनाव में सपा के मंच पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छोड़िए न ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और न ही प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सहित कोई बड़ा कांग्रेसी दिखा. यूपी कांग्रेस के बड़े नेता पहले केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी के प्रचार में लगे रहे और उसके बाद महाराष्ट्र के रण में मशक्कत कर रहे हैं. इस तरह यूपी में सपा उपचुनाव के सियासी मझधार में अकेले ही अपनी नैया खेने में जुटी है?

कांग्रेस ने सपा को दिया पूरा समर्थन

उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी हिट रही थी. सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से 43 सीटें सपा-कांग्रेस जीतने में कामयाब रही थी. यूपी उपचुनाव में मनचाही सीट न मिलने के चलते कांग्रेस ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे और सभी 9 सीटें पर सपा को वॉकओवर दे दिया था. कांग्रेस ने उपचुनाव में सपा को समर्थन करने का ऐलान किया था. अखिलेश यादव और अविनाश पांडेय ने कहा था कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा.