लुधियाना: देशभर में लुधियाना को हौजरी का मैनचेस्टर कहा जाता है लेकिन इस बार मौसम में बदलाव नहीं होने और चीन से कपड़ा आने के कारण हौजरी कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है। हौजरी का काम करने वाले व्यापारियों ने कहा कि मौसम में बदलाव व चाइना कपड़ों की मार पड़ रही है। वहीं लुधियाना शहर में बढ़ रहे अपराधों व वारदातों क कारण भी दूसरे राज्य के व्यापारी कम आ रहे हैं। व्यापारियों ने सरकार से अपील की है कि हर चाीन के हर उत्पाद को भारत में बंद किया जाए ताकि दुकानदार ठीक से काम कर सकें।

लुधियाना के मोचपुरा बाजार में एक होजरी की दुकान पर खाली बैठे एक व्यापारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाजार में चाइनीज कपड़ा बहुत ज्यादा आ रहा है जिसके चलते बिजनेस में चाइनीज कपड़ा दूसरों कपड़ा सस्ता मिल रहा है जिसके कारण ग्राहक चीनी कपड़ों की मांग करते हैं। स्थानीय लुधियाना में बने गर्म कपड़ों की मांग लगातार कम होती जा रही है। व्यापारियों ने सरकार से चीनी सामान को भारत में बंद करने की अपील की है और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी बाजारों में स्थायी रूप से पीसीआर की व्यवस्था की जाए ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले ग्राहकों को कोई परेशानी न हो।