गुरदासपुर : गुरदासपुर सेंट्रल जेल के बाहरी इलाके से जेल अधिकारियों ने एक प्लास्टिक का लिफाफा बरामद किया। उन्होंने इसमें से 5 मोबाइल, 5 डाटा केबल, नशा पूर्ति के काम आने वाली 175 गोलियां, 49 कैप्सुल तथा 10 बंडल बीड़ी बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इस संबंधी सिटी पुलिस गुरदासपुर ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

इस संबंध में सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर में तैनात सब-इंस्पेक्टर हरमेश कुमार ने बताया कि गुरदासपुर सेंट्रल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट द्वारा पत्र लिख कर सूचित किया गया है कि बीते दिन जेल से संबंधित पुलिस पार्टी जेल की बाहरी दिवार तथा कंडियाली तार के बीच पड़ती खाली जमीन में गश्त कर रहे थे तो वहां एक प्लास्टिक लिफाफा पड़ा मिला। इसकी जांच करने पर उसमें से मोबाइल-5, डाटा केबल-5,नशा पूर्ति के काम आने वाली सफेद रंग की 175 गोलियां, 49 लाल रंग के कैप्सुल तथा बीड़ी बंडल-10 बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंधी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं दूसरी और जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से जेल के बाहर से जेल के अंदर मोबाइल फोन, कैप्सुल आदि फैंकने के कई केस सामने आने से उन्होंने जेल के बाहर दिवार तथा कंडियाली तार के बीच पड़ती जमीन में भी गश्त करनी शुरू की है। क्योंकि जेल के बाहर से ही जेल में बंद कैदियों के रिशतेदार या जान पहचान वाले यह मोबाइल आदि फैंकने की कोशिश करते आ रहे हैं। जो समान पकड़ा गया है यह भी जेल के बाहर से जेल के अंदर फैंकने की कोशिश में जेल के अंदर गिरने की बजाए जेल के बाहर ही गिर गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जेल कर्मचारी अब जेल के अंदर के साथ साथ बाहर भी नजर रख रहे हैं।