हाजीपुर: तलवाड़ा पुलिस स्टेशन में एक सौतेली मां द्वारा अपनी सौतेली लड़की को तंग परेशान किए जाने पर लड़की द्वारा फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त किए जाने पर सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. तलवाड़ा इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया है कि तलवाड़ा पुलिस को दिए बयान में शारदा देवी पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव टेरकियाणा पुलिस स्टेशन दसूहा ने बताया है कि उसका भाई बनवारी लाल वासी गांव श्री पंडयाण जोकि बिजली विभाग से सेवा मुक्त है। उसके घर कोई संतान न होने पर उसने अपनी लड़की सोनाली को जन्म के तीन दिनों के बाद ही कानूनी तौर पर उसे गोद दे दिया था।

उसने आगे बताया कि उसकी भाभी स्वर्ण लता की 2010 में मौत हो जाने पर उसके भाई बनवारी लाल ने 2013 में अपनी दूसरी शादी नीना कुमारी पुत्री खुशी राम वासी दौलतपुर हिमाचल के साथ करवा ली थी। उनके घर एक लड़की ने जन्म लिया था। शारदा देवी ने आगे बताया कि नीना कुमारी अपनी सौतेली बेटी सोनाली के साथ अक्सर मारपीट करती और सोनाली के नाम जो लुधियाना में एक प्लाट था उसे अपनी बेटी के नाम पर करने के लिए अक्सर तंग परेशान करती थी। 13 नवम्बर को सोनाली ने अपनी सौतेली मां से तंग परेशान होकर फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस पर तलवाड़ा पुलिस ने शारदा देवी के बयानों पर नीना कुमारी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।