भोपाल। एक हफ्ता पहले संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवक को रस्सी से गला घोंटकर मारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मृतक युवक के दो बड़े भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं, मृतक की मां को भी हत्या के मामले में साक्ष्य छिपाने का आरोपित बनाया गया है। विवाद की वजह युवक का घर में चिकन लेकर पहुंचना बताई गई है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर बैरागढ़ निवासी 22 वर्षीय अंशुल यादव परिवार के साथ रहता था। वह एक कपड़ा दुकान में काम करता था। नौ नवंबर को शनिवार होने की वजह से बैरागढ़ बाजार बंद था। इस वजह से दोपहर के समय अंशुल चिकन लेकर घर पहुंचा था।
अस्पताल में भी किया गुमराह
अंशुल जब घर पहुंचा, तब उसका बड़ा भाई कुलदीप शराब के नशे में था। उसने अंशुल को घर में चिकन लेकर आने की बात को लेकर फटकार लगाना शुरू कर दी। इस बीच खाना खाने के लिए अंशुल किचन से रोटी निकालकर ले आया। यह देख कुलदीप और उससे छोटे भाई अमन ने अंशुल से मारपीट करना शुरू कर दी। वे लोग उसे घसीटते हुए घर के अंदर वाले कमरे में ले गए और रस्सी से उसका गला घोंट दिया। अंशुल की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे।
उन्होंने देखा कि अंशुल कमरे में बेसुध पड़ा हुआ था। उसके गले में रस्सी का निशान भी था। पड़ोसियों के कहने पर स्वजन अंशुल को पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने अंशुल को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर के पूछने पर स्वजन ने अंशुल की मौत के कारण के बारे में कुछ भी नहीं बताया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने शुक्रवार रात को कुलदीप, अमन और मां अनीता के खिलाफ हत्या, हत्या का साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।