पंजाब में नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगने की खबर सामने आई है। किसानों ने पटियाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। वहीं लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। इस मौके पर किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से मंडियों में धक्के खा रहे हैं, कई मंडियों में उनकी फसल का कट लगाया जा रहा है। किसानों की मांग है कि उनकी फसल बिना किसी कटौती के खरीदी जाए। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक धरना जारी रहेगा।
किसानों ने हाईवे के दोनों तरफ जाम लगा दिया है। किसानों के धरने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया है और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। यहां यह भी बता दें कि यह पटियाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे काफी व्यस्त सड़क है, इसलिए इस सड़क पर भीड़भाड़ होने से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यहां यह भी बता दें कि जब किसानों ने इस सड़क को जाम किया था तो लोगों ने इसका विरोध किया था और उनकी किसानों से तीखी नोकझोंक भी हुई थी। फिलहाल बड़ी संख्या में किसान सड़क पर बैठे हैं और सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है।