देवास। अंचल के सतवास थाना क्षेत्र अंतर्गत सतवास-पुनासा के बीच बाईजगवाड़ा मार्ग पर शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिनी ट्रक व कार के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

108 एंबुलेंस व डायल-100 वाहन की मदद से तीनों को सतवास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

दो मृतक पुरुषों की पहचान हो गई है जबकि शाम सवा छह बजे तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। कार में तीन ही लोग सवार थे।

मृतकों की पहचान कमलेश कुमावत निवासी गौरीनगर इंदौर, संतोष वास्केल निवासी गांधीनगर इंदौर के रूप में हुई है। मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों मृतकों के स्वजनों को सूचना दी गई है।