उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सियासी तपिश के बीच सपा को सीतापुर जेल में बंद आजम खान की एक बार फिर याद आई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को आजम परिवार से रामपुर में मुलाकात करेंगे. साल भर से जेल में बंद आजम खान से मिलने सपा का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा और न ही आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा के जेल से बाहर आने के कोई मिला. ऐसे में उपचुनाव के बीच आजम परिवार से अखिलेश यादव की होने वाली मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी रैली करने जा रहे हैं. जनसभा को संबोधित करने बाद अखिलेश सीधे रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचेगें, जहां से जेल रोड स्थित आजम खान के आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. आजम खान की पत्नी डा. तजीन फात्मा, उनके बड़े बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों से अखिलेश यादव मिलेंगे. आजम परिवार के साथ अखिलेश यादव करीब एक घंटे तक रहेंगे.

साल भर बाद आई आजम की याद

सपा के कद्दावर मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सेशन कोर्ट ने सजा सुनाई थी. कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी करार दिया था, जिसके बाद से आजम खान सीतापुर की जेल में और अब्दुल्ला आजम हरदोई की जेल में बंद है. हालांकि, आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा हाई कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर हैं और अब अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.