उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने आरोप लगाया कि ससुराल के लोग दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज नहीं लाने पर पिटाई की और ईसाई धर्म में धर्मांतरण के लिए एक चर्च जैसा दिखने वाले मकान पर ले गए. वहीं धर्मांतरण का विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. बहू का कहना था कि मेरे ससुराल के लोग काफी समय से हिंदुओं का ईसाई धर्म में धर्मांतरण करवा रहे हैं. इस संबंध में बहू की शिकायत पर पुलिस ने कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पिपराइच थाना क्षेत्र के महुअवा खुर्द में काजल नाम की युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद से काजल को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे. काजल ने बताया कि उसका मायका नबीपुर गांव में है. 7 मार्च 2024 को उसकी शादी महुअवा खुर्द गांव के निवासी ऋषिमुनि के साथ हुई. शादी के समय जो भी दहेज की डिमांड की गई थी उसे मेरे मायके वालों ने पूरा किया. मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया. ताकि मैं अपनी ससुराल में सुखी रहूं.

मायके से लेकर आओ चार लाख

मेरी विदाई के बाद से ही ससुराल के लोग मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य यही था कि शादी के बाद और दहेज मायके से लेकर आऊं. सभी लोग बार-बार मायके से पैसा मांगने के लिए दबाव बनाते थे. मैंने जब बताया कि मेरे मायके के लोगों की इतनी हैसियत नहीं है कि आपकी डिमांड को बार- बार पूरी कर सकें तो उन लोगों ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वे लोग कह रहे थे या तो अपने मायके से चार लाख रुपए लेकर आओ या फिर ईसाई धर्म को अपना लो. इस काम के भी हम लोगों को पैसे मिलते हैं. हम लोग बहुत दिन से यह काम करवा रहे हैं.