देवास: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में सीलन की वजह से करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन कई बार जरा सी सूझबूझ से कीमती जान बच जाती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मध्य प्रदेश के देवास में जहां एक दो युवकों की अक्ल और सूझबूझ से एक युवक की जान बच गई।

दरअसल देवास के सोनकच्छ नगर में रेशम केंद्र के ऑफिस की बाउंड्री वॉल में लगी लोहे की तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में सत्यम नाम का युवक आ गया। वह करंट लगने की वजह से तड़फ रहा था तभी केतन और फरहान ने अपनी जान पर खेलकर उस युवक की जान बचाई। दोनों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए सत्यम को करंट से बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया । जहां वह अब खतरे से बाहर है। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।