गुना : मधुसूदनगढ़ थानाक्षेत्र की उकावद पुलिस चौकी पर बीती रात करीब 9.30 बजे भील समाज के 40 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। भीड़ ने करीब 15 मिनट तक जमकर उत्पात मचाया। लाठियों से सीसीटीवी कैमरे और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की।

भीड़ यहीं नहीं रुकी, चौकी के कमरों में रखे कुर्सी-टेबल तक तोड़ दिए। एक मामले के शिकायतकर्ता चार लोगों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके साथ ही भीड़ अपने दो साथियों को भी छुड़ा कर ले गई। इधर, चौकी में मौजूद एक एएसआइ और आरक्षक ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार उकावद पुलिस चौकी के तहत आने वाले गांव त्रिलोकीपुरा मजरा हरिपुरा के दो पक्षों में एक गुमठी हटाने को लेकर विवाद चल रहा है। बीती रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसकी शिकायत पर एक पक्ष के दो लोगों को पुलिस थाने ले गई। इस दौरान पकड़े गए लोगों ने मदद के लिए भील समाज के लोगों को बुला लिया। इस पर भील समाज के करीब 40 लोग बाइकों पर सवार होकर लाठी-डंडे लेकर आ गए।

इधर, भीड़ को देख दूसरा पक्ष बचने के लिए उकावद पुलिस चौकी में छिपने जा पहुंचा और चौकी के भीतर शौचालय में खुद को बंद कर लिया। भीड़ जब चौकी में घुसी तो उसका हमलावर रुख देख पुलिस चौकी में मौजूद एक एएसआई राजेंद्र सिंह और आरक्षक ने भी एक कमरे में छिपकर भीतर से कुंदी लगा ली। । बताया जाता है कि घटना के दौरान सरनाम पक्ष का रतन गुर्जर कमरे में छिपे पुलिसकर्मियों के साथ था, इस कारण वह मारपीट से बच गया।

पांच थानों की पुलिस के साथ पहुंचे एएसपी

पुलिस चौकी में घुसकर मारपीट और उत्पात मचाने के मामले की सूचना जैसे ही जिला मुख्यालय पर पहुंची तो एएसपी मान सिंह ठाकुर ने राघौगढ़, जामनेर, आरोन, कुंभराज और बीनागंज पुलिस थाने के बल को बुलाया और मौके पर पहुंचे।