इंदौर। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शनिवार को इंदौर पहुंचे। मीडिया ने जब उसने शहर के आश्रम में 6 बच्चों की मौत को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि “मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। पता करके बात करुंगा।”

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के पास चिकित्सा शिक्षा विभाग का जिम्मा भी है। इंदौर में उनके कार्यक्रम में एमवाय अस्पताल का निरीक्षण भी शामिल है। ऐसे में उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है। आश्रम में जो बच्चे बीमार हुए थे, उनका चाचा नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पौधारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला इंदौर के पितृ पर्वत पर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। पौधारोपण के बाद यहीं मीडिया ने उनसे आश्रम में बच्चों की मौत पर सवाल किया था। जिसके बाद उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।