इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अब यातायात के नियमों को तोड़ना वाहन चालकों को भारी पड़ सकता है, शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में अहम निर्णय लिए गए है,शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जल्द ही सख्त नियमों को लागू किया जाएगा,कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो अब यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

व्यवस्था को इस तरह से लागू किया जाएगा की अगर कोई वाहन चालक पहले चौराहे पर सिंग्नल की अनदेखी करता है तो अगले चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी उसको रोककर उसका चालान बनायेंगे। इस व्यवस्था से त्वरित कार्रवाई भी होगी और वाहन चालक यातायात के नियमों को गंभीरता से भी लेंगे,कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ फिलहाल ऑनलाइन चालान की जो व्यवस्था बनी हुई है उसे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे है जिसकी वजह से अब सख्ती की जाएगी..अब देखना होगा की जिला प्रशासन के द्वारा शुरू किये जा रहे इस नए प्रयोग से शहर की यातायात व्यवस्था में कितना सुधार होता है।