उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र के वाशिम विधानसभा केंद्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक हैं तो नेक हैं और सेफ हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है और न ही पीछे हटने वाला है… अयोध्या इसकी शुरुआत है. अब हम काशी और मथुरा की ओर बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद शहर का नाम अफजल खान के नाम पर रखना शर्मनाक है, जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने मारा था. उस नाम को हटाकर छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखना गर्व की बात है. जब हम बंटे होते हैं, तो हम पर हमले होते हैं. इसलिए, बंटे मत रहो, एकजुट रहोगे तो ही सुरक्षित रहोगे.

वाशिम में सीएम योगी ने मतदाताओं से 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ महायुति को सत्ता दिलाने में मदद करने की अपील करते हुए विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को ‘महा अनाड़ी’ करार दिया.

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि उसका संकल्प देश को गौरवान्वित करना और विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा हासिल करना है.

सीएम योगी ने महा विकास अघाड़ी को बताया महा अनाड़ी

सीएम योगी ने कहा कि जब भारत के स्वाभिमान पर चोट लगती है, तो हम छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हैं. महाराष्ट्र की धरती ने महापुरुषों और संतों को जन्म दिया, जबकि इस राज्य के समाज सुधारकों ने देश का नेतृत्व किया. इसलिए महाराष्ट्र को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठानी होगी.

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली महायुति है और दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी के रूप में महा अनाड़ी गठबंधन एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. महा अनाड़ी नामक इस गठबंधन में देश, धर्म या राष्ट्रवाद के लिए कोई सम्मान नहीं है.

एमवीए पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का लगाया आरोप

सीएम योगी ने महा विकास अघाड़ी पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कैसे महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी आगरा गए और विदेशी हमलावर औरंगजेब को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हम सभी आदर्श हैं. उन्होंने मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी. मैं आपको याद दिलाने आया हूं कि हमें अब वही संघर्ष करना है.