इंदौर : इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदास पूरा में शुक्रवार को फटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में आगजनी, पथराव करने वाले 10 से 12 असामाजिक तत्वों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। जिनमें से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि शुक्रवार को हुई घटना को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की गई थी जिसको लेकर डीसीपी ऋषिकेश मीना के साथ पुलिस के कई अधिकारियों ने कमान संभाल कर इंदौर की गंगा जमना तहजीब को खत्म होने से बचा लिया गया और इंदौर को जलने से भी बचा लिया गया। वक्त रहते पुलिस ने कमान संभाल ली वरना इंदौर शहर आग की लपेटो से जल जाता। वही पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सके।

बहरहाल पुलिस ने दो एफआईआर में दस से बारह लोगों को आरोपी बनाया है। जिनमें से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से संवाद भी कर रही है और रहवासी इस घटना पर अफसोस भी जाहिर कर रहे हैं। इंदौर की जो तासीर है भाई चारे की उसको खत्म करने की कोशिश की गई थी। इसी के साथ गाड़ियों में आगजनी पथराव तोड़फोड़ करने वालों को भी वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात डीसीपी द्वारा की गई है।