भोपाल। सायबर क्राइम पुलिस की लॉस्ट सेलफोन यूनिट ने पिछले करीब एक वर्ष में गुम हुए 300 फोन अब तक जब्त किए हैं। पुलिस ने बुधवार को ये मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन सभी फोन की गुम होने की रिपोर्ट भोपाल के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कराई थी, जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने एक वर्ष में 300 फोन को बरामद किया।
नगरीय पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने कमिश्नर कार्यालय में लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल को सुपुर्द किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सायबर क्राइम भोपाल की लॉस्ट सेलफोन यूनिट द्वारा 300 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिनकी अनुमानित कीमत 56 लाख रुपये है।
लॉस्ट सेलफोन यूनिट द्वारा रायसेन, विदिशा, राजगढ, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर और इन्दौर सहित देश के अलग-अलग राज्य छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार आदि से तकनीकी एनालिसिस एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से आवेदकों के गुम मोबाइलों को बरामद किया गया है। महीनों पहले गुम हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर लोग काफी खुश नजर आए। उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।
छह महीने पहले मेरा मोबाइल आईएसबीटी के पास स्थित एक दुकान से चोरी हुआ था। इसकी रिपोर्ट थाने में की गई थी, लेकिन एक दिन पहले पुलिस की ओर से फोन आया था। मुझे विश्वास नहीं था कि चोरी हुआ मोबाइल वापस भी मिल सकता है। अभी अपने फोन के सारे दस्तावेज लेकर आया था और अब मेरा खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी है।
– शाहरुख सिद्दीकी
न्यू मार्केट की दुकान में पिछले वर्ष सितंबर में मेरा फोन चोरी हुआ था। इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए थी। हालांकि दूसरा मोबाइल अब ले लिया है, लेकिन खुशी है कि जो फोन चोरी हुआ था, वापस मिल सका। मुझे मंगलवार को पुलिस से मोबाइल मिलने की सूचना मिली थी और अब वापस पाने की प्रसन्नता है।
– श्वेता शर्मा, छात्रा