दमोह : दीपावली हर एक के जीवन में खुशहाली लाने वाला पर्व है और अगर आपकी एक छोटे सी कोशिश से किसी दूसरे के घर भी खुशियों से रोशन हो सके तो इससे बड़ी कोई ख़ुशी कोई पर्व नहीं। ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई जहां हाई प्रोफाइल सोसायटी में रहने वाले बच्चों ने इस दीपावली उन गरीबों के बीच मनाई जिनके बच्चों को भी आज के दिन की खुशियां नसीब हो सकें ऐसी ही दिल को छू लेने वाली खबर दमोह जिले के इंग्लिश मीडियम हायर सैकेंडरी सेंटजान्स से निकलकर सामने आई।

जहां स्कूली बच्चों ने  हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली की छुट्टियों पर जाने से पहले बच्चों ने इस दीपावली पर उन ग़रीब मजदूर जरूरतमंद परिवारों को अपने बीच बुलाकर खाद्यान्न राशन किट बांटकर दीपावली की खुशियां मनाईं।

बच्चों की इस पहल से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है कि हम किस तरह एक दूसरे की मदद करते हुए अपनी खुशियों में शामिल कर किया जा सकता है। सभी बच्चे अपने अपने घरों से अपनी स्वेच्छा से राशन लाये और ग़रीबो में उन्होंने खुद अपने हाथों से बांटे तो बच्चों को भी एक नया अनुभव का एहसास और खुशी हासिल हुई। स्कूली छात्र छात्राओं के हाथों से जरूरतमंद परिवारों ने दीपावली का गिफ्ट पाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए बच्चों को दुआएं दी, सेंटजान्स स्कूल के बच्चों की पहल से गरीब परिवारों में भी खुशियों के साथ दीप जलेगें।