मुरैना, अंबाह। अंबाह कस्बे के करौली माता मंदिर रोड पर मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो को पकड़ा। इसमें बोरो में पशुओं के कंकाल सहित खाल व अन्य अंग भरे हुए थे। आटो उत्तरप्रदेश का था। सूचना मिली थी कि ऑटो में सवार लोग गोवंश के कंकाल को ले जा रहे हैं। इस पर ऑटो को जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
इसके बाद पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया तो वाहन में गोवंश के कंकाल भी मिले। जिस पर पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ बुधवार को मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ता मनीष शर्मा, मुरली शर्मा ने करौली माता रोड पर एक ऑटो क्रमांक यूपी 83 सीटी 7211 को पकड़ा।
इस ऑटो में से तेज दुर्गंध आ रही थी। इसी बीच इसे रोककर देखा तो बोरों में पशुओं की हड्डियां व खाल भरे हुए थे। इस आटो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
इस मामले में अवशेषों की जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया। जब वेटरनरी डाॅक्टर ने इन बोरों को खोलकर बुधवार को देखा तो इनमें कई जानवरों के अवशेष भरे हुए थे।
इसके साथ ही एक गोवंश का कटा हुआ सिर भी मिला। इस पर पुलिस ने तीनों ही युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए युवक इसरार खान निवासी रसूलपुर फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश, नसीब उर्फ छोटू निवासी हथमस नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश व आटो चालक सोनू वर्मा निवासी नगरा चूरा थाना बसई फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश हैं। पुलिस ने तीनों ही आरोपितों पर मामला दर्ज किया है।