जबलपुर। डेंगु का उपचार करवाने कटनी पुलिस हवालाती बंदी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आई। उसका उपचार चल रहा था कि सोमवार शाम एक हवालाती बंदी भाग निकला।

बंदी पुलिस की अभिरक्षा से फरार

देर रात तक कटनी पुलिस उसकी तलाश करती रही, लेकिन जब पता नहीं चला, तो पुलिस टीम गढ़ा थाने पहुंची। पुलिस ने बंदी पर अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

दहेज हत्या-दहेज प्रताड़ना में कैद था

गढ़ा पुलिस ने बताया कि दहेज हत्या और दहेज प्रताड़ना के मामले में कटनी पुलिस ने स्लिमनाबाद ग्राम राखी निवासी संतू भूमिया उर्फ छाेटू (23) को गिरफ्तार किया गया था।

आईसीयू में उपचार किया जा रहा था

संतू भूमिया कटनी जेल में बंद था। उसे डेंगू हो गया था। कटनी जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया। उसे शनिवार को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था।

आरक्षक था तैनात फिर भी चकमा दे गया

उसकी सुरक्षा के लिए कटनी पुलिस लाइंस में पदस्थ आरक्षक अमित सिंह को तैनात किया गया था। सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे संतू ने बाथरूम जाने की बात कही।

संतू बाथरूम से बाहर ही नहीं आया

आरक्षक उसे बाथरूम ले गया। इस दौरान संतू वहां के आपताकालीन दरवाजे से भाग निकला। इधर काफी देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं आया, तो आरक्षक ने दरवाजा खोला और भीतर गया, तो संतू का गायब देख उसके होश उड़ गए।

तो गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

आरक्षक ने अस्पताल परिसर में उसकी तलाश की, लेकिन जब उसका पता नहीं चला, तो वह गढ़ा थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर कटनी पुलिस द्वारा संतू के परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है वहीं उन संभावित जगहों पर भी छापामारी की जा रही है जहां वह जा सकता है।