इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में चेन स्नेचिंग की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। जहां एक महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला के गले से ( मंगलसूत्र ) चेन निकाल कर फरार हो गए। वहीं (मंगलसूत्र ) चेन स्नैचिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
दरअसल इन दिनों इंदौर में चेन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की घटना आम हो गई है। वहीं ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार को सुबह एक महिला अपने बच्चे को गोद ने लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी। उस दौरान एक बाइक पर आए दो बदमाशों द्वारा महिला के गले से मंगलसूत्र निकाल कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी शशांक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया मंगलसूत्र छीनने के बाद गिरवी रख दिया था।
पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से मंगलसूत्र जब्त कर लिया है और दूसरे आरोपी अरुण चौरसिया की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। बहरहाल फाइनेंस कंपनी द्वारा सोने की ज्वेलरी बिना बिल देखे गिरवी रख लेती है। कहीं ना कहीं फाइनेंस अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये की सोने की ज्वेलरी फाइनेंस कंपनी में जमा है।