अमृतसर: पंजाब पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब खुफिया सूचना के आधार पर सीमा पार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया और अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन जब्त की गई। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन एनहाईड्रेस, 17 किलो डी.एम.आर. और 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी कट्टा बरामद किया है।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह नव भुल्लर के दो सहयोगी नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पंजाब डी.जी.पी. द्वारा एक्स हैंडल से शेयर की गई है।

दरअसल, पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए जलमार्गों का इस्तेमाल किया जाता था। टायरों से बड़े रबड़ ट्यूब भी बरामद किए गए हैं, जिससे पता चलता है कि जलमार्गों के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी की गई थी। फिलहाल, इस संबंधी थाना स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और आगे और पिछले लिंक स्थापित करके मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

herion recover