कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को अपहरण करने के बाद जबरन धर्मांतरण कराकर शादी करने का मामला सामने आया है. घटना में आरोपी ने दोस्ती के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को बरामद करके बयान दर्ज कराए हैं, जिसमें उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में पहले केवल अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब इसमें दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट जैसी धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

घटना का जानकारी देते हुए बाबूपुरवा के एक मोहल्ले में रहने वाले पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी इंटर की छात्रा है. वह 14 अक्टूबर को स्कूल से वापस आते समय लापता हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता पिता की तहरीर पर इलाकाई निवासी निहाल खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दूसरे जिले से गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया था.

आरोपी ने निशांत बनकर की थी दोस्ती

बाबूपुरवा पुलिस की पूछताछ में निहाल खान ने बताया कि उसने निशांत बनकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी. वहीं पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि मोहल्ले का ही एक निहाल खान नाम का युवक उनकी लड़की के पीछे पड़ा हुआ है और उसे बहला फुसला रहा है. जिसके बाद उसने 14 अक्टूबर को लड़की को मिलने के लिए बुलाया और फिर उसको जबरन अपने साथ लेकर चला गया था.

जबरन धर्मांतरण कराया

इसके बाद परेशान घर वालों ने अपनी बेटी को काफी देर तलाश किया, लेकिन जब वह नहीं मिली तो नजदीकी थाने में उसके अपहरण होने की जानकारी दी और शक के आधार पर निहाल खान का नाम बताया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को उसके चंगुल से छुड़ा लिया. पकड़े जाने के बाद आरोपी निहाल खान ने पुलिस को बताया कि उसने पहले लड़की का धर्मांतरण कराकर मुस्लिम बनाया फिर उससे निकाह कर लिया.

पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

किसी को जानकारी न हो सके इसलिए आरोपी ने नाबालिग लड़की को फोन पर परिवार के लोगों से बात तक नहीं करने दी. पुलिस की पूछताछ में निहाल के कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपी निहाल खान के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन धर्मांतरण और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया हैं.