भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट सीट पर रमेश कराड को मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता विलासराव देशमुख के बेटे धीरज विलासराव देशमुख को मैदान में उतारा है. इस सीट पर लड़ाई अब रमेश कराड और धीरज देशमुख के बीच देखने को मिलेगी.

पार्टी ने धुले ग्रामीण से भदाणे. मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने वाशिम सीट से श्याम रामचरणजी खोड़े, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया है.

Mh Bjp Second List

Mh Bjp Second List01