महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर भामरागढ़ जंगल और गढ़चिरौली में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस और सी 60 कमांडो की टीम ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं कई नक्सली घायल भी हुए हैं. आमने सामने की फायरिंग में मारे गए नक्सलियों में तीन महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल हैं. वहीं बाकी नक्सली भागने में सफल हो गए. इस एनकाउंटर में सुरक्षा बल का एक कमांडो भी जख्मी हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस को मिल इनपुट के मुताबिक महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी की इरादे से छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर बड़ी संख्या में नक्ससलियों का जमावड़ा हुआ था. इस सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने सी 60 कमांडो टीम के साथ संयुक्त गश्त ऑपरेशन शुरू किया. इसी क्रम में सुरक्षा बल के जवान जैसे ही कोपर्शी तालुका के भामरा गढ़ के जंगल पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस टीमों ने भी जवाबी फायरिंग की और 8 घंटे तक लगातार चले इस एनकाउंटर में 5 नक्सली धराशायी हो गए.

पूरी तैयारी के साथ आए थे नक्सली

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. इस इनपुट के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस और सी 60 कमांडो की टीम ने संयुक्त पेट्रोलिंग शुरू की थी. पुलिस के मुताबिक मौके से कई नक्सली फरार भी हुए हैं. उनकी तलाश के लिए जंगल में बड़े स्तर पर कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सली जंगल में पूरी तैयारी के साथ जमा हुए थे.

अचानक हुआ एनकाउंटर

एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने मौके से कई ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों को अंदाजा भी नहीं था कि अचानक इस तरह से पुलिस से आमना सामना हो जाएगा. इसके चलते तैयारी पूरी होने के बावजूद नक्सलियों को मौके से भागना पड़ा. पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर के साथ ही सुरक्षा बलों ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.